बुधवार, 4 सितंबर 2013

दीया एक जला

डॉ सतीशराज पुष्करणा
1
तूफ़ानों से क्या भागे
जो लेटा हरदम
शीत लहर के आगे ।
2
कैसे भी घेरें तम
दीया एक जला
टल जाएगा हर गम ।
3
जो गाल बजाते हैं
जीवन में भी वो
कुछ कर ना पाते हैं ।
4
कोशिश हमने की थी
चोटी को छू लें
राह भले टेढ़ी थी ।
5
कैसे भूलूँ उसको
भीगी आँखों से
देखा जिसने मुझको

-0-

4 टिप्‍पणियां:

ज्योति-कलश ने कहा…

कैसे भी घेरें तम
दीया एक जला
टल जाएगा हर गम ।....सुन्दर भावों का उजाला फैलाते मधुर माहिया ....हार्दिक बधाई ...नमन !

सादर
ज्योत्स्ना शर्मा

Manju Gupta ने कहा…

बढ़िया रचना .

बधाई

रश्मि शर्मा ने कहा…

बहुत खूब..

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

वैसे तो सभी माहिया बहुत प्रभावी हैं, पर ये दोनों खास तौर से भाए...
कैसे भी घेरें तम
दीया एक जला
टल जाएगा हर गम ।

कोशिश हमने की थी
चोटी को छू लें
राह भले टेढ़ी थी ।
हार्दिक बधाई...|

प्रियंका