गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

696

कृष्णा वर्मा
 1
सिंदूरी गगन हुआ
तड़के किरणों ने
अम्बर का भाल छुआ।
2
 कैसा जादू डाला
पल भर में खोया
वो दिल भोला भाला।
 3 
मन रेगिस्तान हुआ
मेरे अपनों ने
जब से प्रस्थान किया।
 4
 किस्मत के घट फूटे
जब-जब जीवन में
अपने हमसे छूटे।
  5
ना मौन कभी बोले
फिर भी जियरा के
गोपन सारे खोले।
 -0-


13 टिप्‍पणियां:

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

बहुत सुन्दर माहिया हैं सभी...मर्मस्पर्शी...| मेरी बधाई स्वीकारें...|

Manju Mishra ने कहा…

मन रेगिस्तान हुआ
मेरे अपनों ने
जब से प्रस्थान किया

बिल्कुल सही अपनों के बिना मन रेगिस्तान ही तो होता है

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

बहुत सुंदर, मन को भावुक करते माहिया...कृष्णा दीदी !
इस सुंदर सृजन के लिए आपको बहुत बधाई !!!

~सादर
अनिता ललित

ज्योति-कलश ने कहा…

सुन्दर ..भाव भरे माहिया !

हार्दिक बधाई दीदी !

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

कृष्णा जी सुन्दर भावपूर्ण सृजन के लिए बधाई ।

Jyotsana pradeep ने कहा…

सुंदर सृजन !.मर्मस्पर्शी.....

मन रेगिस्तान हुआ
मेरे अपनों ने
जब से प्रस्थान किया |

आपको बहुत बधाई कृष्णा जी !!!

Pushpa mehra ने कहा…

प्रात की लालिमा समेटे गगन के मोहक जाल में सब कुछ भुला बैठा मानव मन जैसे-जैसे अपनी आँखें खोलता जाता है वैसे -वैसे सामाजिक और पारिवरिक सप्तरंगी रिश्तों के मोहजाल में बंध कर भी उन्हीं से उपेक्षित होता रहता है तो केवल मौन ही उस दर्द की व्यथा व्यक्त करने में सच्चा साथी बनता है|सुबह की लालिमा की तरह ही तो जीवन और सम्बन्ध हैं कृष्णा जी आपके माहिया साथ छोडती लाली और सम्बन्धों का साथ छोड़ती प्रगाढ़ता के भाव से भरे हुए हैं|(जाने या अनजाने में)

पुष्पा मेहरा

Anita Manda ने कहा…

बहुत सुंदर मोहक माहिया, कृष्णा जी को बधाई।

Unknown ने कहा…

कृष्णा जी सभी माहिया दिल को छूने वाले हैं मिलन विछुडन की गाथा कहते ।यह वाला तो मन में बस गया .... मन रेगिस्तान हुआ/ मेरे अपनों ने/ जब से प्रस्थान किया ।।बधाई सुन्दर कृति के लिये ।

Vibha Rashmi ने कहा…

कृष्णा जी बहुत-बहुत बधाई सुन्दर माहिया के लिए ।

Vibha Rashmi ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Vibha Rashmi ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी ने कहा…

कृष्णा जी सभी माहिया दिल को छूने वाले हैं मिलन विछुडन की गाथा कहते ।यह वाला तो मन में बस गया .... मन रेगिस्तान हुआ/ मेरे अपनों ने/ जब से प्रस्थान किया ।।बधाई सुन्दर कृति के लिये ।

pakistani designer stitched suits
buy stitched pakistani suits online