मंगलवार, 20 अगस्त 2013

भाई है दूर

सुदर्शन रत्नाकर

भाई है दूर
आने में मज़बूर
छोटी बहना
राह है निहारती
आएगा भाई
सूनी -सूनी आँखों में
जलाए बैठी
दीपक आशाओं के
नेह के तार
करते इंतज़ार
कब आओगे
राखी बँधवाओगे
सीमा पास से
संदेश भिजवाया -
मुझे याद है
राखी का त्योहार है
दूर हूँ तो क्या
मन तेरे पास है
मेरी बहना
मैं बहुत ही जल्दी
घर आऊँगा
राखी बँधवाऊँगा
वह दिन भी
त्योहार हो जाएगा
परिस्थितियाँ
बदलती रहतीं
एक पल भी
उदास मत होना
मेरी नन्ही बहना ।

-0-

4 टिप्‍पणियां:

ज्योति-कलश ने कहा…

घर आऊँगा
राखी बँधवाऊँगा
वह दिन भी
त्योहार हो जाएगा....सचमुच ....बस बहुत सुन्दर प्रस्तुति ...बहुत बधाई ....शुभ कामनाएँ !!
सादर !

Krishna ने कहा…

बहुत सुन्दर चोका....बधाई!

Subhash Chandra Lakhera ने कहा…

रक्षा बंधन के पावन त्यौहार से जुड़ा आपका चोका बहुत सुन्दर हैं। आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

दिल को छूने वाला खूबसूरत चोका के लिए बहुत बधाई...|
प्रियंका